ललितपुर गैंगरेप पीड़िता से मिलेंगे अखिलेश यादव, प्रियंका और जयंत ने उठाए सवाल, शिवपाल बोले- इतना कभी असुरक्षित नहीं था यूपी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप होने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय एसएचओ द्वारा पीड़िता का फिर से रेप करने की वारदात ने सियासत में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समेत तमाम दलों ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलने की भी बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट में लिखा, 'न्याय को ही लोगों के दरवाज़े तक नहीं पहुँचना होता है… कभी-कभी न्याय की पुकार के लिए भी लोगों के दरवाज़े तक जाना होता है।' प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना पुलिस व्यवस्था की निष्ठुरता व नृशंसता की बानगी भर है। न जाने कितनी निरीह बेटियां ऐसी होंगी, जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही व पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'निःसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियो के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था! प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने व थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा? साथ ही हमारी यह भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, 'ललितपुर में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि "बुलडोजर" के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है। अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?.. क्या उप्र सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है? कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे। आज ललितपुर है...ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कानून व्यवस्था के लिए गंभीर कदम उठाने ही होंगे।' उधर, राष्ट्रीय लोकदल के प्रभारी जयंत चौधरी ने लिखा, 'बहुत बुरा हाल है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS