Akhilesh Yadav: बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- हिटलर की सरकार में एक प्रोपेगेंडा मंत्री...

Akhilesh Yadav: यूपी के हरदोई में लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज शनिवार को अखिलेश यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करने के लिए सलाह दी गई। कार्यक्रम शिविर को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर का जिक्र करते हुए कहा कि हिटलर की सरकार में एक मंत्री थे उनका काम था प्रोपेगेंडा करना, इसलिए उन्हें प्रोपेगेंडा मिनिस्टर कहा जाता था। उन्हीं की सीख करके भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा सरकार है। ये जो उनकी प्रोपेगेंडा की यूनिट है उनका मुकाबला हमें करना है।
अखिलेश यादव ने महंगाई पर बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर चीज की महंगाई बढ़ गई है, डीजल-पेट्रोल देखें तो 2014 में उसकी कीमत क्या थी और आज 2023 में पेट्रोल-डीजल कहां पहुंच गया है। खाने-पीने का सामान या जरूरत की चीज सब महंगी हो गई। महंगाई बीजेपी की वजह से है, क्योंकि बीजेपी के लोग चाहते हैं, उनके कुछ लोगों को मुनाफा मिल जाए।
बीजेपी और सपा में बताया अंतर
सपा प्रमुख ने एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे में यही फर्क है कि जो कुछ मुनाफा हो रहा है। आगरा एक्सप्रेसवे में वो सरकार के खजाने में जा रहा है और जो गंगा एक्सप्रेस वे का मुनाफा होगा, वो किसी उद्योगपति की जेब में जाएगा। यहां सरकार का खजाना बढ़ेगा और वहां उद्योगपति का खजाना बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में और भारतीय जनता पार्टी के काम करने के तरीके में यही फर्क है।
आजम खान का जिक्र कर सरकार को घेरा
पूर्व सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि देश के इतिहास में किसी भी प्रदेश में किसी नेता के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ होगा, जितना अन्याय मोहम्मद आजम खान साहब के साथ हुआ है। उनके परिवार के लोगों को जेल भेजना एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। हमें उम्मीद है अभी चाहे न्याय न मिला हो, लेकिन हम लोग अन्य कोर्ट में जाएंगे, तो न्यायालय उनकी मदद करेगा और वो हम लोग के बीच में वापस आकर खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party Vs Congress: कांग्रेस के जातिगत जनगणना के सवाल पर भड़के अखिलेश, बोले- यह वही पार्टी है जिसने...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS