यूपी एमएलसी चुनाव में सपा का नहीं खुला खाता, बीजेपी में जश्न का माहौल, हार के बाद अखिलेश यादव बोले...

UP MLC Election 2022 Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 विधान परिषद सीटों (Legislative Council Seats) में से 33 सीटों पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा हो गया है। तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) जीते हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का खाता तक नहीं खुल सका है। अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस हार पर बड़ा बयान दिया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दूसरों को जातिवादी बताने वाली भाजपा की सच्चाई यह है कि एमएलसी चुनाव की 36 सीटों में से कुल 18 पर मुख्यमंत्री के स्वजातीय जीतकर एमएलसी बने हैं। सपा ने आरोप लगाया कि एससी, एसटी, ओबीसी को दरकिनार कर यह कैसा 'सबका साथ, सबका विकास' कैसा है। आगे दावा किया है कि समाजवादी सामाजिक न्याय को लोकतंत्र के जरिये मजबूत करने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
सपा ने एमएलसी चुनाव पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी साझा की है। सपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि स्थानीय स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा की मनमानी और धांधली की सभी हदें पार हो गई हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा की मनमानी और धांधली की सभी हदें पार हो गईhttps://t.co/bZA3KrqJWH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 12, 2022
बीजेपी में जश्न का माहौल
उधर, यूपी एमएलसी चुनाव में मिली प्रचंड जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि लोक भवन में स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में यूपी बीजेपी की प्रचंड विजय पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी एवं वरिष्ठ सहयोगियों के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सत्ता पक्ष को 40 साल बाद विधान परिषद चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है। इसके लिए जनता और पंचायत सदस्यों का आभार है। अब बीजेपी को जनता के लिए विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। कहीं कोई अड़चन नहीं आएगी और डबल इंजन सरकार और ज्यादा तेजी से काम करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS