प्रयागराज हत्याकांड में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा-राजनीति से बाहर निकलें, जानिये पुलिस ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में पत्नी और तीन बेटियों का गला काटकर हत्या (Murder) करने और फंदे पर पति का शव लटका मिलने (Body Found Hanging) के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर प्रहार किया है। उनका कहना है कि प्रदेश में हर जगह आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Government) से मांग की है कि चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर अपनी सरकार की मौजूदगी दर्ज कराएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज हत्याकांड प्रदेश को भय और असुरक्षा के भाव से भर गया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करके प्रदेश को भयमुक्त करना भाजपा सरकार की नैतिक और शासकीय ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर अपनी सरकार होने की उपस्थिति दर्ज कराए।
उधर, प्रयागराज पुलिस के एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि इस मामले की शुरुआती जांच में परिवार के पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले हैं। राहुल तिवारी का शव छत से लटका पाया गया, जबकि उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और 3 बेटियों के गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला करके उनकी हत्या की गई है।
Also Read: प्रयागराज में पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या, फंदे से लटका मिला पति का शव
उन्होंने आगे बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक राहुल तिवारी के तलवों पर खून के निशान मिले हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले हत्या करके आत्महत्या की है या फिर किसी अन्य ने मिलकर सभी को मार डाला है। मामला की गहन जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
5 people of one family found dead in house. Preliminary probe done by police. Man of family (Rahul Tiwari) was found hanging from ceiling while his wife (Preeti Tiwari) & 3 daughters were lying dead on bed with wounds from sharp weapon on their necks: Ajay Kumar, SSP, Prayagraj pic.twitter.com/Bqtqpe6Dfp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2022
सुसाइड नोट मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज पुलिस को घटनास्थल से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। संभावना जताई जा रही है कि यह सुसाइड नोट राहुल तिवारी ने लिखा है। इसमें उन्होंने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राहुल ने पहले पत्नी और तीनों बच्चों को तेजधार हथियार से गर्दन काट डाली, वहीं खुद को भी पंखे से लटकाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेसिंक जांच के बाद ही अंतिम नतीजे पर पहुंच पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS