'PDA इंडिया गठबंधन के साथ, बीजेपी में मची खलबली', गोरखपुर में BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शनिवार को गोरखपुर में आयोजित एक महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव और इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया, साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रदेश की 80 सीटों पर तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक पीडिए के साथ हैं। इससे बीजेपी घबरा गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार पिछड़े और दलितों को अधिकार नहीं देना चाहती है। सरकार ने इन वर्गों को आरक्षित कर रखा है। उन्होंने बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में सीएम योगी का बुलडोजर इसी वर्ग पर चल रहा है।
सीएम योगी पर साधा निशाना
सीएम योगी के गृह जनपद में गोरखपुर में सीएम को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री यहां आए हैं फिर जब वापस गए हैं, तो किसी न किसी की हत्या हुई है। आप अखबार उठाकर देख लीजिए। ये है इनकी जीरो टॉलरेंस। उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री कुछ नहीं जानते, विधानसभा में आपने सुना था 46 में 56। हमने उनसे कहा वो सूची दे दो, आज तक नहीं दे पाए। ये बताएं गोरखपुर यूनिवर्सिटी में भर्ती कौन हुए हैं?
"स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई है, कोई गरीब इलाज कराने जाए तो इलाज नहीं मिल रहा। अभी तक बीजेपी ने कोई भी एक जिला अस्पताल नहीं बनवाया। किस भरोसे और उम्मीद के साथ एम्स बना था, जो एम्स में इलाज होना चाहिए थे वो अभी भी नहीं हो पा रहें।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 4, 2023
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी,… pic.twitter.com/yMDRc0Ww3p
स्वास्थ्य सेवाएं ठप- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई है, कोई गरीब इलाज कराने जाए तो इलाज नहीं मिल रहा। अभी तक बीजेपी ने कोई भी एक जिला अस्पताल नहीं बनवाया। उन्होंने कहा कि किस भरोसे और उम्मीद के साथ एम्स बना था, जो एम्स में इलाज होना चाहिए थे वो अभी भी नहीं हो पा रहे। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिस तरह का भेदभाव भारतीय जनता पार्टी में हो रहा है, मुझे उम्मीद है इस तरह के सम्मेलन से बहुजन समाज जागरूक होगा। वो एक साथ आएंगे और इन गलत नीतियों के खिलाफ आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को हराएंगे।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में आयोजित महारैली में पहुंचे। इसके बाद रेशमा रावत इंटर कॉलेज परिसर में रेशमा रावत की प्रतिमा का अनावरण किया।
ये भी पढ़ें:- नेपाल में भूकंप से अब तक 154 लोगों की मौत, कई मकान भी हुए जमींदोज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS