Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद का घर ढहने के बाद अखिलेश बोले- ये कहां का इंसाफ..., इसकी अनुमति नहीं

Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद का घर ढहने के बाद अखिलेश बोले- ये कहां का इंसाफ..., इसकी अनुमति नहीं
X
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चलना विपक्ष के कुछ नेताओं को रास नहीं आ रहा है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप (Mastermind Mohammad Javed) का अवैध घर (Illegal House) आज बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त कर दिया गया है। अब केवल वहां मलबा बाकी रह गया है। खास बात है कि कई नेताओं को यह आलीशान घर मलबे में तब्दील होता रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि आरएलडी (RLD) प्रभारी जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर लिखा, 'ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा कही है।' उन्होंने आगे लिखा, 'इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।'

दंगाइयों की पिटाई पर भी साधा निशान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पुलिस हिरासत में कुछ आरोपियों को पीटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने यह नहीं बताया कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन उन्होंने लिखकर यूपी पुलिस हिरासत में मौतें, मानवाधिकारों का हनन होने और दलितों का उत्पीड़न होने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहे तो इंसाफ अपना इकबाल खो देगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, ' 'पिटाई दंगाईयों पत्थर बाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है?'

जानिये प्रशासन का क्या कहना

प्रयागराज प्रशासन का कहना है कि हम अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हमने पहले भी स्थिति स्पष्ट की थी कि कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के अवेध घर को इसी कड़ी में ध्वस्त किया गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान लगाातर चलता रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मास्टरमाइंड जावेद के अवैध घर को ढहाने के दौरान वहां से आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण से जुड़ी अन्य सामग्री भी मिली हैं। इस संबंध में भी जावेद से पूछताछ की जाएगी।

कल भी हुई थी कार्रवाई

प्रदेश में कल भी यानी शनिवार को कई अवैध घरों पर बुलडोजर चला था। 3 जून को कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार का अवैध घर को ढहा दिया गया था। साथ ही सहारनपुर में भी दो आरोपियों का घर जमींदोज कर दिया गया। प्रयागराज में तो कल से 10 जून की हिंसा के आरोपियों के घरों को चिह्निंत करने का काम शुरू कर दिया था। यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि हिंसा करने वाले दोषियों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story