अखिलेश यादव ने पत्रकारों की पिटाई मामले में केस दर्ज होने के बाद योगी सरकार पर साधा निशाना, दे डाली ये बड़ी धमकी

अखिलेश यादव ने पत्रकारों की पिटाई मामले में केस दर्ज होने के बाद योगी सरकार पर साधा निशाना, दे डाली ये बड़ी धमकी
X
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं सपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष की ओर से भी दो पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज कराने की सूचना सामने आ रही है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर हमले के मामले में अपने ऊपर केस दर्ज होने के बाद प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस एफआईआर को भाजपा की हताशा बताते हुए लखनऊ में एफआईआर के होर्डिंग्स लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एफआईआर की कॉपी भी पोस्ट की है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट में लिखा, उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, 11 मार्च को अखिलेश यादव विधायक मोहम्मद फहीम के परिजनों से मुलाकात के बाद मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार का सवाल उन्हें चुभ गया। अखिलेश ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि कभी बीजेपी से भी सवाल पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?

आरोप है कि सपा प्रमुख ने जिस तल्खी से यह बात कही, उसका असर प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद दिखाई दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए पत्रकारों पर हमला कर दिया कि वे पक्षपात करते हैं। सुरक्षाकर्मियों ने भी हमलावरों का साथ दिया। हमले के दौरान मची भगदड़ में कई पत्रकारों के मोबाइल और कैमरा भी टूट गए थे। वहीं कुछ पत्रकार को चोटें भी लगी थीं। पुलिस ने इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके 20 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खबर आ रही है कि सपा के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष ने भी दो पत्रकारों पर केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने दो न्यूज चैनल के रिपोर्टरों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा पर हमला करने का आरोप लगाया है।


Tags

Next Story