यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना नहीं दे पाए सवालों के जवाब? अखिलेश यादव ने किया बड़ा हमला, यूजर्स भी कूदे

यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना नहीं दे पाए सवालों के जवाब? अखिलेश यादव ने किया बड़ा हमला, यूजर्स भी कूदे
X
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्नाव का दौरा किया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुरेश खन्ना का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है। खास बात है कि सत्ता और विपक्ष के बीच चल रही लड़ाई में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूद गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (UP Minister Suresh Khanna) के उन्नाव दौरे (Unnao Visit) को लेकर सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंत्री सुरेश खन्ना की एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'भाजपा 2.0 के राज में…।' खास बात है कि अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर करता है, उसमें मंत्री सुरेश खन्ना कई सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं देते दिख रहे हैं। सत्ता और विपक्ष के बीच चल रही लड़ाई में सोशल मीडिया यूजर्स भी कूद गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक और दानिश अंसारी के साथ उन्नाव का दौरा किया था। वे सुबह करीब 6:00 बजे निरीक्षण भवन पहुंचे और यहां से कलेक्ट्रेट तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हें जिला अस्पताल के जनरल वार्ड और डायग्नोसिस सेंटर बने डायलिसिस सेंटर में खामियां मिली, जिस पर नाराजगी जताई सीएमएस उन्नाव डॉ. पवन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने गौशाला और प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

कई सवालों का नहीं दे पाए जवाब

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुरेश खन्ना की पत्रकारवार्ता का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मंत्री सुरेश खन्ना कहते सुनाई दे रहे हैं कि बिजली संकट की वजह से गांवों में अभी छह से आठ घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इस पर सवाल पूछा गया कि ऐसे स्मार्ट विलेज कैसे बनेंगे? तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इसके बाद एक के बाद एक कई सवाल पूछे गए, जिस पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अगर सही चश्मे से देखिये, आपको सही दिखेगा। इस पर कई अन्य सवाल पूछे गए, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि जो भी मामले में संज्ञान में आए हैं, उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

ट्विटर यूजर्स भी लड़ाई में कूदे

ट्विटर यूजर बृज यादव ने लिखा, 'आपके जमाने मे तो हफ्ते के हिसाब से बिजली आती थी एक हफ्ते रात की और एक हफ्ते दिन की और वो भी 4-5 घंटे और जब कभी ट्रांसफार्मर फुंक जाता या आंधी आ जाती तो 15-20 दिन बिजली गुल हो जाती थी भूल गए?' बृज यादव को रिप्लाई करते हुए मनीष कुमार नामक यूजर ने लिखा, 'सही कहा आपने भाई, लेकिन अखिलेश यादव ने कभी स्मार्ट गांव नहीं बोला था।'

पचंम यादव ने लिखा, 'बेवकूफ जनता को यही सरकार चाहिए... बेवकूफ जनता पांच किलो अनाज वाली जनता को ऐसी ही सरकार चाहिए। माननीय अखिलेश यादव जी बेवकूफों की लड़ाई आप फालतू लड़ रहे हैं, चुपचाप बैठ जाते तो इन लोगों को दाल, तेल, आटा का भाव पता चल जाता।' इसी प्रकार समर्थक और विरोधी एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।

Tags

Next Story