सपा विधायक के धक्के से ढही निर्माणाधीन इंजीनियर कॉलेज की दीवार, अखिलेश बोले- भाजपा के राज में घोर भ्रष्टाचार

सपा विधायक के धक्के से ढही निर्माणाधीन इंजीनियर कॉलेज की दीवार, अखिलेश बोले- भाजपा के राज में घोर भ्रष्टाचार
X
प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज सीट से विधायक आरके वर्मा निर्माणाधीन राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज की गुणवत्ता में अनियमितता के आरोप पर जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ। देखिये वीडियो...

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार का मामला बेहद ही निराला है। खास बात है कि जिस प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी लागत करीब 100 करोड़ के आसपास है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज सीट से विधायक आरके वर्मा निर्माणाधीन राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज की गुणवत्ता में अनियमितता के आरोप पर जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सपा विधायक आरके वर्मा हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर की निर्माणाधीन दीवार पर चलने लगे तो ईंटे उखाड़ने लगीं।

इस पर आरके वर्मा ने अपने हाथ से दीवार को धकेलने का प्रयास किया तो वह ढह गई। यही नहीं, आरके वर्मा ने एक दूसरी जगह पर दीवार को हाथ से धकेला तो वह भी ढह गई। इस पर आरके वर्मा ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यह इंजिनियरिंग कॉलेज की इमारत बन रही है, लेकिन जिस तरह से काम किया, वो कब्रगाह की तरह है।

आरके वर्मा की शिकायत पहुंची तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद जांच के लिए सैम्पल भेजा गया। इस प्रॉजेक्ट की कीमत 100 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। आरके वर्मा का कहना है कि जो भी इस धांधली के पीछे जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story