योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने भरी हुंकार, बोले- शुरू होगा जेल भरो आंदोलन

योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने भरी हुंकार, बोले- शुरू होगा जेल भरो आंदोलन
X
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य का प्रत्येक नागरिक परेशान है। सरकार निवेश के नाम पर झूठे सपने दिखा रही है, अगर ऐसा ही चला तो...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शुक्रवार को इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सपा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में योगी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन शुरू करेंगे तो या जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेश के नाम पर झूठे सपने दिखा रही है। अगर जरूरत पड़ती है तो हम आंदोलन करेंगे या तो हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस विश्विद्यालय में कोई छात्र नहीं है, उससे हजारों करोड़ का MoU साइन करके आए हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि मैनपुरी के लोगों ने गुजरात के मॉडल को फेल साबित कर दिया है। हमने बीजेपी को 2024 के लिए काम दिया है कि वे मैनपुरी मॉडल को ध्यान से पढ़ें। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से मैनपुरी में ज़मीन पर काम हुआ, अगर यही काम लोक और विधान सभा में होगा तो परिणाम देखने वाले होंगे।

बता दें कि कल यानी गुरुवार को भी अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पिछले दिनों हम कानपुर गए, भाजपा ने हमारे विधायक (इरफान) की जेल ही बदल दी और दूसरे जेल में डाल दिया। अखिलेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी जेल में डालें, हम अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने किसी भी जेल तक जाएंगे।

बता दें कि आज इटावा में अखिलेश यादव के साथ मैनपूरी सांसद डिंपल यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य नेता साथ में मौजूद रहे। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के 120वीं जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। इस जयंती पर अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के बड़े नेताओं में से एक थे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि किसानों को एक नजर संसद पर तो दूसरी नजर हल पर रखनी चाहिए। किसानों को जानना चाहिए की संसद में क्या हो रहा है क्या नहीं।

अखिलेश यादव ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी कहा कि जिस तरह डिंपल यादव ने मैनपूरी उप चुनाव में 88 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है इसी प्रकार आने वाले 2024 चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।

Tags

Next Story