अखिलेश यादव बोले- आजम खान बने बीजेपी के लिए आंखों की किरकिरी, जनता बर्दाश्त नहीं करेगी बदले की राजनीति

अखिलेश यादव बोले- आजम खान बने बीजेपी के लिए आंखों की किरकिरी, जनता बर्दाश्त नहीं करेगी बदले की राजनीति
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शनिवार को लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान सपा प्रमुख ने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज शनिवार को लखनऊ (Lucknow) में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी (BJP) पर भी जमकर निशाना साधा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता आजम खान जी नफरत की राजनीति को खत्म करते हैं, इसलिए वे हमेशा बीजेपी की आंख में कांटे की तरह चूभते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से अपने विरोधियों को झूठे मामलों में फंसा रही है। आजम खान के खिलाफ भी एक के बाद एक नया केस दर्ज करा दिया गया। सब समझते हैं कि बीजेपी आजम खान के खिलाफ नया केस दर्ज क्यों कराती हैं क्योंकि उन्हें आजम खान जी से डर लगता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कुछ भी नहीं किया। केंद्र में आठ साल की बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया और न ही यूपी में साढ़े पांच साल के कार्यकाल में भी बीजेपी सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। महंगाई हो, शिक्षा हो, बेरोजगारी हो या फिर जनहित से जुड़े तमाम मुद्दे, लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजम खान ने संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए निरन्तर संघर्ष करने वाले नेता रहे हैं। भाजपा चिढ़ती है क्योंकि रामपुर में मोहम्मद आजम खां ने एक उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बना दिया, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलना तय था। उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही कितनी भी साजिश रचे, लेकिन जनता सब जानती है क्योंकि राज्य की जनता कभी भी अनैतिक आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Tags

Next Story