अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'रामसेतु' के मुहूर्त पूजन के लिए आज अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर फिल्म का मुहूर्त करने के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की। अक्षय को राम की पौड़ी पर जाना था, लेकिन प्रशंसकों की भारी भीड़ के चलते प्रशासन ने उन्हें कार से नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी। बाद में अक्षय और उनकी टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।
आज श्री अयोध्या जी में फ़िल्म "रामसेतु" के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 18, 2021
जय श्री राम!#RamSetu @Asli_Jacqueline @Nushrratt @Abundantia_Ent @LycaProductions @primevideoin @vikramix @ShikhaaSharma03#AbhishekSharma#DrChandraprakashDwivedi#CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/4VRi6rs58B
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म रामसेतु का 80% हिस्सा मुंबई में ही शूट किया जाएगा, लेकिन इसके कुछ सीन में रामनगरी अयोध्या भी नजर आएगी। अक्षय और उनकी टीम ने कुछ लोकेशन फाइनल कर ली है, जबकि कुछ को फाइनल करना बाकी है। रामसेतु के मुहूर्त सीन के लिए आज अक्षय अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ अयोध्या राम मंदिर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश: अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/PEPALrsxWB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2021
यहां फिल्म के मुहूर्त के साथ विशेष पूजा करने के लिए पंडित और कर्मकांडी ब्राह्मण राज जन्मभूमि परिसर में पहले ही पहुंच चुके थे। पूजा करीब 10 मिनट तक चली। इसके बाद उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्टी अनिल मिश्र से मुलाकात की। अक्षय का राम पौड़ी पर भी कार्यक्रम था, लेकिन उनके आगमन की सूचना पाकर यहां इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गई कि पुलिस के लिए व्यवस्थाएं संभालना मुश्किल हो गया।
मेरे लिए बड़ा दिन है। हमें मौका मिला है अयोध्या जाने का। वहां भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिला। मेरी मुख्यमंत्री के साथ अच्छी मुलाकात रही: अभिनेता अक्षय कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद https://t.co/i5YDw4ab0o pic.twitter.com/JnOlBCjSi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन प्रशंसकों की भारी भीड़ के चलते उन्हें कार से नीचे उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अक्षय और उनकी टीम ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना जताई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS