लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो आतंकी अरेस्ट, प्रेशर कुकर बम से इन नेताओं को उड़ाने की थी तैयारी

लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीसी ने मौके से प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया है। आतंकियों से पूछताछ चल रही है। एटीएस को पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि काकोरी इलाके में एक घर के अंदर अलकायदा के आतंकी मौजूद हैं, जो कि बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एटीएस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। आसपास के घरों को एहतियातन खाली कराया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति देखी गई।
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
एटीएस ने आतंकियों की मौजूदगी वाले घर को चारों ओर से घेर लिया और इसके बाद वहां मौजूद दो आतंकियों को हिरासत में ले लिया। एटीएस को मौके से दो प्रेशर कुकर बम के अलावा अर्धनिर्मित टाइम बम भी मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया कि वो बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के की तैयारी में थे। इनके निशाने पर भाजपा नेता थे। पूछताछ में दोनों आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी वारदात में भी संलिप्तता जाहिर की है। मामले की जांच जारी है और अपडेट्स आने का इंतजार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS