ज्ञानवापी परिसर कमिशन रिपोर्ट पेश होने के बाद Varanasi में अलर्ट, पुलिस कमिश्नर ने दिए ये निर्देश

ज्ञानवापी परिसर कमिशन रिपोर्ट पेश होने के बाद Varanasi में अलर्ट, पुलिस कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
X
ज्ञानवापी Gyanvapi of Varanasi मामले में शु्क्रवार को तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर, इस मामले में स्पेशल कोर्ट के कमिश्नर विशाल सिंह दूसरी सर्वे रिपोर्ट पेश कर चुके है। 12 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश कर दी है।

ज्ञानवापी (Gyanvapi of Varanasi) मामले में शु्क्रवार को तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर, इस मामले में स्पेशल कोर्ट के कमिश्नर विशाल सिंह दूसरी सर्वे रिपोर्ट पेश कर चुके है। 12 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश कर दी है। कोर्ट के आदेश पर 14 से 16 मई के बीच सर्वे किया गया था। लीक हुई दूसरी रिपोर्ट में शिवलिंग (Shivling) के साथ मस्जिद (Masjid) की दीवारों पर डमरु, कमल और त्रिशूल (Trishool) आदि के चिह्न मिलने का भी दावा किया गया है।

कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का सर्वे हुआ था। साथ ही यहां सनातन धर्म (Sanatan Dharm) के चिन्ह मिलने की बात कही गई है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष इस दावे पर आपत्ति कर रहा है और शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है। वाराणसी ज्ञानवापी परिसर कमिशन रिपोर्ट पेश होने के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस की तरफ से भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा चौकी समेत संवेदनशील एरिया में पुलिस ने अपनी गश्त और बढ़ा दी है। पुलिस के साथ-साथ प्रशासन भी अलर्ट है।

शुक्रवार को जुमे की नमाज भी अदा होगी। ऐसे में नमाजियों की भीड़ जमा होने की उम्मीद है। हालांकि, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नमाज में ज्यादा भीड़ न आने की अपील की है। जिससे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ लोगों के साथ मीटिंग करने के दिशा—निर्देश दिए है। ज्ञानवापी सर्वे आने के बाद देशभर के लोगों की नजर काशी पर है।

Tags

Next Story