गणतंत्र दिवस के अवसर पर AMU में लगे धार्मिक नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया यह एक्शन

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद धार्मिक नारे लगाए गए। यह नारे किसी और ने नहीं बल्कि परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स ने लगाए। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। जिला पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर विवि प्रबंधन को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश 26 जनवरी को जब 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा था। वक्ता देश की एकजुटता और खुशहाली के लिए लोगों को संकल्प दिला रहे थे। साथ ही, देश के लिए शहीदों को भी याद किया जा रहा था। यही नहीं, भारत के गौरव की गाथा का भी गुणगान किया जा रहा था। हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा था, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जो कुछ हुआ, उसके चलते हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि एएमयू के वाइस चांसलर के झंडा फहराने के बाद एनसीसी कैडेट ने अल्लाह हू अकबर और नारा-ए-तकबीर जैसे धार्मिक नारे लगाए। इसके बाद हड़कंप मच गया। किसी ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
पूर्व छात्र द्वारा की गई कार्रवाई की मांग
अलीगढ़ मुस्लिम के एक पूर्व छात्र ने इस मामले में कहा कि आज एक मुझे वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एएमयू के वाइस चांसलर तिरंगा फहरा रहे है। इसके बाद वहां उपस्थित एनसीसी कैडेट के छात्र उनकी मौजूदगी में विवादित नारे लगा रहे है। ऐसा करने से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। एक ओर पूरा देश भारत के संविधान को नमन कर रहा है। ऐसे में इस तरीके के नारे लगाकर भारत में घृणा का भाव पैदा किया जा रहा हैं। इस मामले में उचित कार्यवाही होनी चाहिए।
विवि प्रबंधन को कार्रवाई का दिया निर्देश
अलीगढ़ के एसपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीसी के छात्र नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए विवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS