UP Bus Accident: अलीगढ़ में रोडवेज बस पलटी, 24 यात्री घायल, जानें हादसे की वजह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बस दुर्घटना का मामला सामने आया है। अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे चुहरपुर गांव के पास रोडवेज बस किसी दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस बस में तकरीबन 24 यात्री सवार थे। बस सड़क दुर्घटना में सभी यात्री घायल हो गए। इस बस में सवार 7 यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोडवेज की बस कायमगंज से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस बस के पलटने के बाद वहां आस पास से गुजरने वाले लोग मदद जुट गए। उनमें से किसी व्यक्ति ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
जैसे ही पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस के अधिकारी हादसे वाली जगह पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भिजवाया। इसके साथ ही यह भी बताया कि करीब 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी 7 घायलों को जिले के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। बाकी यात्री निजी अस्पताल में इलाज कराकर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद रोडवेज बस का ड्राईवर फरार है।
नोएडा में भी बस हादसा हुआ था
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। नोएडा बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित हीरो मोटर्स के बाहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां पर यूपी रोडवेज की बस ने हीरो मोटर्स के 7 कर्मचारियों को रौंद डाला, जिसमें 4 कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया था। हालांकि, पुलिस ने इस रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले की गहनता से जांच की गई। इस दुर्घटना को अंजाम देकर बस चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS