यूपी में मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की मांग, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीएम योगी के नाम सौंपा ज्ञापन, ये हैं मुख्य मांगें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुहर्रम के लिए नई गाइडलाइन जारी करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने आज डीजीपी मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पहली गाइडलाइन मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली हैं। चूंकि मुहर्रम कल रात से शुरू हो रहा है, इसलिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द नई गाइडलाइन जारी करें।
ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी के पुलिस महानिदेशक ने मुहर्रम को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की थी, उससे पूरे देश के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस गाइडलाइंस में तबारा की बात कही गई है, गोवध की बात की गई है, पतंगों की बात की गई है। हमने डीजीपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि कल रात से मुहर्रम शुरू हो जाएगा, इसलिए जल्द से जल्द नई गाइडलाइंस जारी की जाए।
बता दें कि लखनऊ डीजीपी मुख्यालय से मुहर्रम को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई थी, उसका जमकर विरोध हो रहा है। शिया मौलवियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने दस्तावेज तैयार किया था, वह जाहिर तौर पर शांति भंग करने की साजिश कर रहा है। मुहर्रम निश्चित रूप से त्योहार नहीं है। यह शोक का समय है। शिया मौलवियों का कहना है कि मुहर्रम को लेकर दिशानिर्देश जारी करते समय पुलिस मुख्यालय को मुस्लिम समुदाय के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS