प्रयागराज डाक विभाग की अनोखी पहल, अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से हो सकेगा अस्थि विसर्जन, लाइव दिखाएंगे वीडियो

कोरोना संक्रमण के चलते बहुत से लोगों ने अपने स्वजनों को खो दिया है, लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का रहा कि कुछ लोग अपनों का अंतिम संस्कार भी ठीक ढंग से नहीं कर पाए। ऐसे लोगों की पीड़ा समझते हुए प्रयागराज के डाक विभाग ने कदम आगे बढ़ाया है। यहां के स्थानीय डाक विभाग ने अस्थि विसर्जन की सुविधा शुरू की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाक विभाग ने संस्था ओम दिव्य दर्शन के सहयोग से अस्थि विसर्जन सुविधा शुरू की है। इसकी सहायता से अस्थियां स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और गया भेजी जा सकती हैं। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संस्था के लोग विधिवत अस्थि विसर्जन सहित श्रद्धा कर्मकांड करवाएंगे। अंतिम संस्कार का लाइव वीडियो दिखाने के साथ ही संस्था की ओर से संबंधित तस्वीरें भी परिवार को भेजी जाएंगी।
#COVID19 | Postal dept with an org, Om Divya Darshan launches facility to help people perform post-death rituals of their loved ones in Varanasi, Prayagraj, Haridwar & Gaya
— ANI (@ANI) June 9, 2021
Ashes can be sent via speed post. They can watch rituals live: Sr Superintendent, Prayagraj Post Office pic.twitter.com/TWkJgI0nel
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद अस्थियों को कलश में रखकर अच्छे से पैक करना होगा और पैकेट पर 'ओम दिव्य दर्शन' लिखना होगा ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके। डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने कहा, ''अस्थियां प्रयागराज, हरिद्वार, गया और बनारस में विसर्जित की जाती है।
कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग यह योजना लाया है। लोग अस्थि को कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। हम उसे ओम दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे। इसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस दिल्ली से परिवार को गंगाजल की बोतल भेजी जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS