अमेठी में ऑन ड्यूटी लोको पायलट की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत, रेलवे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अमेठी (Amethi) के कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन (Kasimpur Halt Station) पर शुक्रवार को ऑन ड्यूटी पर लोको पायलट (Loco Pilot) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोको पायलट की अचानक मौत से जहां रेलवे (Railway) में हड़कंप मच गया है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ के परशुराम गांव के रहने वाले लोको पायलट गिरिश्चंद शर्मा शुक्रवार की सुबह तय समय पर ड्यूटी पर पहुंचे थे। यहां से सह लोको पायलट योगेश कुमार के साथ कानपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन लेकर चले थे। बताया जा रहा है कि कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के पास ट्रेन का प्रेशर पंप फट गया। प्रेशर पंप को ठीक करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने इसकी सूचना अपने साथी लोको पायलट को दी।
लोको पायलट योगेश ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और तत्काल एंबुलेंस मंगाने की अपील की। कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और लोको पायलट गिरिश्चंद शर्मा को एंबुलेंस की मदद से नजदीक के फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आला अधिकारियों के पास यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। फुरसतगंज थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS