Lucknow: अनुप्रिया के कार्यक्रम में शामिल हुए Amit Shah, कहा- Apna Dal यूपी में हमारा पुराना साथी

Lucknow: अनुप्रिया के कार्यक्रम में शामिल हुए Amit Shah, कहा-  Apna Dal यूपी में हमारा पुराना साथी
X
लखनऊ (Lucknow) में सोनेलाल जयंती (Sonelal Jayanti) के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हुए। इस दौरान मंच पर एनडीए के कई घटक दल भी नजर आए।

Amit Shah in Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सोनेलाल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने किया था। इस दौरान उनके साथ मंच पर एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी दिखाई दिए। अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad), आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी शाह के साथ मंच साझा किया। बता दें कि अनुप्रिया पटेल स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी हैं।

सोनेलाल का जीवन दलितों-पिछड़े के संघर्ष में गुजरा: अमित शाह

लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि अनुप्रिया पटेल के निमंत्रण पर स्वर्गीय सोनलाल की जयंती पर मैं यहां आया हूं। सोनेलाल जी का पूरा जीवन दलितों और पिछड़े के लिए संघर्ष करते हुए गुजरा है। आज उनके बताए रास्ते पर अनुप्रिया पटेल चल रही हैं। वे केंद्र में हमारी साथी हैं और प्रदेश में चार चुनाव हमारे साथ मिलकर लड़ी हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पहली बार ओबीसी के नाम पर पिछड़ा आयोग बनाया और उसे संवैधानिक दर्जा दिया। हमने प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) के नाम पर मेडिकल कॉलेज, सुहेलदेव के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सरकार बनने पर कहा था कि ये पिछड़ों और दलितों की सरकार है, ये बात हमने ये सिद्ध करके दिखाई है। योगी सरकार में सबसे ज्यादा नौकरी ओबीसी समाज के लोगों को मिली है।

Also read: Amit Shah ने उदयपुर में की रैली, कन्हैयालाल हत्याकांड का किया जिक्र

शाह के अध्यक्ष रहते बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी: अनुप्रिया

गौरतलब है कि अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस आयोजन में अमित शाह की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने सबसे ज्यादा सफलता पाई। उस दौरान बीजेपी (BJP) विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। चुनावी राजनीतिक कौशल के कारण अमित शाह को चाणक्य (Chanakya) की संज्ञा दी गई। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल 2014 से बीजेपी के साथ है और उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी सहयोगी है।

Also read: बारिश के बाद अमित शाह विपक्ष पर बरसे, CM नीतीश को दी चुनौती

Tags

Next Story