UP Election 2022: यूपी बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र आज नहीं होगा जारी, अमित शाह और सीएम योगी की बैठक में हुआ यह फैसला

UP Election 2022: यूपी बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र आज नहीं होगा जारी, अमित शाह और सीएम योगी की बैठक में हुआ यह फैसला
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए 15 दिसंबर 2022 को आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे। ई-मेल और मिस्ड काल से भी सुझाव लिए गए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी बीजेपी लोक कल्याण संकल्प पत्र (BJP Lok Kalyan Sankalp Patra) को आज जारी नहीं किया गया है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से इस कार्यक्रम को टाला गया है। अब सवाल है कि दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित है, लिहाजा इसके बाद ही घोषणा पत्र जारी हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बीजेपी लोक कल्याण संकल्प पत्र आज जारी होना था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज यह लोक कल्याण संकल्प पत्र लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में जारी करना था। अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) समेत तमाम नेता पहुंचे।

बैठक में फैसला लिया गया कि स्वर कोकिला के निधन के चलते घोषणा पत्र को जारी नहीं किया जा रहा। तमाम नेताओं ने लता जी को श्रद्धांजलि दी। यूपी बीजेपी प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसे लेकर सूचना दे दी जाएगी।

बता दें कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए 15 दिसंबर 2022 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे। उन्होंने बताया कि यूपी नंबर-1 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' थीम पर कार्यक्रम के माध्यम से सुझाव मांगे थे।

इसके लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में संकल्प पत्र समिति बनाई गई थी। इसके साथ ही ई-मेल और मिस्ड काल से भी सुझाव लिए गए। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे।

Tags

Next Story