अमरोहा में सिपाही ने महिला वकील को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी समेत चार पर केस दर्ज

अमरोहा में सिपाही ने महिला वकील को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी समेत चार पर केस दर्ज
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी सुनीति ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। आरोपी रवि के साथ ही उसके दो भाइयों और भाभी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक कांस्टेबल द्वारा महिला वकील से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसके दो भाई और भाभी पर भी मामला दर्ज हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरोहा जिले की कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती साल 2019 से कचहरी में प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच उसके मुलाकात डिडौली कोतवाली में तैनात सिपाही रवि चौधरी से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोप के मुताबिक रवि ने महिला वकील को बताया कि वह अविवाहित है और उससे शादी करना चाहता है।

महिला वकील उसके झांसे में आ गई। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि जब भी वो शादी करने की बात कहती तो रवि मुकर जाता। इस पर उसे शक होने लगा। इस बीच वो गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन रवि ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया।

पीड़िता का कहना है कि उसे हाल में पता चला कि रवि पहले से शादीशुदा है। जब उसने इसके बारे में रवि से पूछा तो वह धमकी देने लगा कि बदनाम कर देगा। पीड़िता के मुताबिक रवि के भाइयों और भाभी ने भी उसे धमकाया और रुपयों का लालच देकर मुंह बंद करने को कहा। पीड़िता के मुताबिक रवि की पत्नी भी महिला सिपाही है, जो कि बिजनौर में तैनात है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी सुनीति ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। आरोपी रवि के साथ ही उसके दो भाइयों और भाभी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story