लखनऊ में परिजनों की अनदेखी से नाराज युवती ने छोड़ा घर, इंस्टाग्राम पर लिखा- अब मौत मेरे करीब, जानें आगे क्या हुआ

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ऐसा मामला सामने आया है, जहां परिजनों की अनदेखी से परेशान युवती ने घर छोड़ दिया। करीब दो दिन तक दर-दर की ठोकर खाने के बाद उसने इंस्टाग्राम (Instagram) पर हाथ की नस कटी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अब मौत मेरे करीब है। उसकी पोस्ट देखकर परिजनों के पांव तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस (Police) ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के ठाकुरगंज कैंपवेल रोड की रहने वाली 18 वर्षीय युवती सोमवार को नकदी और जेवर लेकर घर से लापता हो गई थी। परिजनों को लगा कि शायद युवती किसी के साथ चली गई है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी समझा कि शायद युवती किसी युवक के साथ फरार हो गई होगी।
मंगलवार की रात युवती ने इंस्टाग्राम की आईडी पर हाथ की नसी कटी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमको देख नहीं पाओगे, मौत मेरे करीब है।' इससे पहले कि युवती की बहनें उससे आगे बात करते, वो लॉगआउट हो गई। उसकी बात सुनकर परिजनों के पांव तले की जमीन खिसक गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने आईडी के आधार पर लोकेश ट्रेस करने का प्रयास किया। पता चला कि युवती ने वाईफाई से कनेक्ट करके इंस्टाग्राम चलाया है, इसलिए कनेक्शन कट होते ही उसकी लोकेशन भी कट गई। उसकी लास्ट लोकेशन घंटाघर दिखी थी। पुलिस लगातार उसके मोबाइल की लोकेशन भी जांचती रही। इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवती कन्नौज के गुरुसहायगंज के पास है। इस पर पुलिस ने संबंधित पुलिस से संपर्क साधकर युवती को बरामद कर लिया।
संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि यह युवती दिल्ली जाने की फिराक में थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी तीन बहनें हैं और उसे कोई भी प्यार नहीं करते। इसलिए उसने यह कदम उठाया। युवती को लखनऊ लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS