देवर की शादी में खरीदे ज्यादा जेवर तो नाराज भाभी ने तीन बच्चों संग खा लिया जहर, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria District) से ऐ दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। बता दें यहां एक महिला (Women) ने अपने तीन बच्चों संग इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसकी होने वाली देवरानी के लिए एक जेवर उससे ज्यादा खरीद लिया। महिला इस बात से बहुत खफा थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला देवरिया के बरहज स्थित कटइलवा का है, यहां 32 वर्षीय रंगीता के देवर की शादी (Wedding) मई में होनी थी और चढ़ावे के लिए गहने खरीदे जा रहे थे। इस दौरान रंगीता के पास जितने गहने थे उससे एक गहना ज्यादा खरीद लिया गया। यह बात रंगीता को नागवार गुजरी और इसी बात से वो बहुत आक्रोश में थी।
रात को परिवार वालों को खाना खिलाने के बाद वो अपने बच्चों के साथ कमरे में सोने चली गई और देर रात उसने बच्चों को और खुद भी कीटनाशक (Pesticide medicine) पी लिया। इसके बाद उसके 10 वर्षीय, 6 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटों की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे चिल्लाने लगे। घर वालों की नींद खुली तो आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला और उसके एक बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि मृत महिला की सास ने कहा कि छोटे लड़के की शादी में चढ़ाने के लिए हमने एक जेवर अधिक खरीद लिया था तो उसी बात को लेकर रंगीता चिल्लाने लगी कि ये ज्यादा क्यों खरीदे हैं, हमको भी चाहिए। उसके बाद मैंने उसके आगे हाथ जोड़कर कहा कि एक बार शादी निपट जाने दो, हम तुम्हारे लिए भी खरीद देंगे। लेकिन वो नाराज थी। जिले के एसपी श्रीपति मिश्रा का कहना है कि इस जनपद के थाना बरहज के ग्राम कटइलवा में महिला ने कल रात करीब 11.30 बजे अपने 3 बच्चों के साथ, घर में क्लेश के चलते कीटनाशक पी लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS