लखनऊ में मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग को मिली कैद, मृतका के बेटे ने अपने 'दोस्त' को दी भावुक विदाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी मालकिन को बुरी तरह काटकर उसकी जान लेने वाले पालतु पिटबुल डॉग को 'सजा' मिली है। पशु कल्याण विभाग इस डॉग को अपनी निगरानी में रखेगा ताकि उसके व्यवहार की जांच हो सके। अगर उसके व्यवहार में बदलाव नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। पिटबुल डॉग को जब पशु कल्याण विभाग की टीम लेकर गई तो उसका मालिक जिम ट्रेनर बेहद भावुक नजर आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय सुशीला एक दिन पहले अपने पालतु पिटबुल डॉग छत को टहला रही थी। इस दौरान अचानक पिटबुल हिंसक हो गया और उसने सुशीला पर हमला कर दिया। डॉग ने इस तरह काटा था कि महिला का मांस तक अलग हो गया था। सुशीला घर में अकेली थी, जबकि उसका बेटा जिम गया हुआ था। हमले में सुशीला की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका का बेटा अमित त्रिपाठी जब मौके पर पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दहल गया। हालांकि उसने इसके लिए डॉग को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उसने कहा कि अगर उसका डॉग हिंसक होता तो उस पर भी हमला कर देता। उधर, पड़ोसियों ने मीडिया को बयान दिया कि उन्हें इस डॉग से हमेशा डर बना रहता है। कुत्ते की नस्ल बेहद हिंसक है और कभी भी हमला कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के बाद पशु कल्याण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिटबुल डॉग को ले गए। पशु कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार राव ने बताया कि हमारी टीम उस पिटबुल कुत्ते को पकड़कर ले आई है। हम उसके व्यवहार की स्टडी करेंगे कि वह किस वजह से हिंसक हुआ और अपनी ही मालकिन पर हमला कर दिया। उसके व्यवहार की जांच के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS