Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजार्ट में लड़कियों से रोजाना होती थी दरिंदगी, पढ़िये मेरठ की बहू के चौंकाने वाले खुलासे

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिजार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद मेरठ की एक बहू ने रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य के काले कारनामों का खुलासा किया है। रिजार्ट में काम कर चुकी इस महिला का कहना है कि पुलकित आर्य हमेशा लड़कियों पर बुरी नजर रखता था और छोटी-छोटी बात पर गालीगलौच करने से भी पीछे नहीं हटता था। उन्होंने यहां तक कहा कि इस रिजार्ट में काम करने वाली किसी भी लड़की या महिला ने कभी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने भी इसी डर के चलते इस रिजार्ट की नौकरी छोड़ दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के साकेत क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उन्होंने मई महीने में वनंतरा रिसॉर्ट ऋषिकेश को जॉइन किया और एक महीने बाद जुलाई में ही यहां से नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य हमेशा लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे। छोटी बातों पर भी गालीगलौच करते। रिजार्ट में लड़कियों को लाते और यहां वीआईपी भी आते थे।
Ankita Bhandari murder case | Merrut, UP: I joined Vanantara resort, Rishikesh in May but left job there in July. Ankit Gupta (accused) & Pulkit Arya (main accused) misbehaved & verbally abused girls. They used to bring girls,VIPs came there too: Former employee, Vanantara resort pic.twitter.com/xGplsQT1VB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022
उन्होंने कहा कि मैं एक महीने ही इस रिजार्ट में काम कर पाई क्योंकि मुझे हमेशा यहां डर लगा रहता था। उन्हें लगता था कि इन लोगों की दरिंदगी के कारण किसी लड़की की जान न चली जाए। उन्होंने कहा कि इन लोगों का बड़ा रसूख है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अंकिता को न्याय मिल सके।
काम करने वाली सभी महिलाओं के बयान होंगे दर्ज
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी वनंत्रा रिजार्ट में काम करने वाली सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज करेगी। डीआईजी पीआर देवी ने बताया कि हम सभी सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं। हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है। हम रिजार्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल दो कारों को बरामद भी कर लिया गया है। हम पूछताछ के लिए आरोपी की पुलिस कस्टडी के लिए आवेदन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS