कानपुर में बुलडोजर एक्शन के बाद मां बेटी की जलकर मौत, सियासी पारा चढ़ा, कांग्रेस ने घेरा

कानपुर में बुलडोजर एक्शन के बाद मां बेटी की जलकर मौत, सियासी पारा चढ़ा, कांग्रेस ने घेरा
X
यूपी के कानपुर में बुलडोजर एक्शन के दौरान आग लगने पर मां बेटी की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों से लेकर आक्रोशित परिवार ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

यूपी के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के चलते घर में आग लगने से मां-बेटी की मौत की खबर सामने आई है। वहीं इस मामले में तहसील प्रशासन पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की जलने से मौत हुई।

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरी थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव का है। जहां एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बताया गया कि गांव में ग्राम समाज (सरकारी) भूमि पर कृष्ण पाल नाम के शख्स ने अवैध कब्जा कर रखा था। इसके बाद प्रशासन की एक टीम उस कब्जे को हटाने के लिए गई थी। इस मामले में जनवरी के महीने में राजस्व विभाग की टीम ने कृष्ण गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। प्रशासन की टीम ने कृष्ण पाल की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया। देखते ही देखते वहां पर अचानक से आग लग गई। इस दौरान कृष्णपाल की बेटी नेहा और उनकी पत्नी प्रमिला जिंदा जल गई।

घटना के बाद परिजन आक्रोशित

प्रमिला और नेहा के जलने के बाद परिजनों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे इस उन्हें नहीं बचा पाए। इस दौरान कृष्णपाल और उनका बेटा शिवम भी इस हादसे में झुलस गए। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे से पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया और लोगों ने आक्रोशित होकर लेखपाल की गाड़ी को पलट दिया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

परिजनों ने लगाया आरोप

कृष्ण कुमार दीक्षित का कहना है कि उनका परिवार काफी लंबे समय से इस भूमि पर रह रहा है। इस वजह से उनके परिवार के ही रिश्तेदार उनका विरोध करते चले आ रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर उन्होंने उनकी झोपड़ी में आग लगवा दी। जिसके बाद उनकी बेटी और पत्नी की आग से जलकर मौत हो गई।

प्रशासन ने आरोपी को नकारा

वहीं इस मामले में एसपी ने बताया कि दोपहर में एसडीएम पुलिस बल के साथ गांव में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गए थे। इसी दौरान एक महिला और उसकी बेटी वहां पहुंची और कुछ देर विरोध करने के बाद खुद को झोपड़ी में बंद कर लिया और बाद में आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना पर सियासत शुरू

इस घटना के बाद से सियासी पारा अपने चरम पर है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को साजिशन हत्या करार दिया है। इसी के साथ-साथ एक ट्वीट कर कहा कि योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) आपके जल्लाद और अमानवीय प्रशासन द्वारा की गयी ये हत्या है।

इसी के साथ-साथ इस ट्वीट मे यह भी कहा कि योगी सरकार में लगातार ब्राह्मण परिवार निशाना बनाये जा रहे। लगातार चुन चुनकर ब्राह्मणों के साथ घटनाएं घटित हो रही हैं। दलित-पिछड़ों के साथ-साथ ब्राह्मण भी भाजपा शासित योगी सरकार के अत्याचार का निशाना बन रहे हैं।

इसी घटना पर कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो के जरिए कहा कि बाबा आप अपनी बुलडोजर नीति को संभालिये इस धरती को शमशान बनाकर ही मानेंगे। यह अतिक्रमण हटाने का कौन सा तरीका है।

Tags

Next Story