UP Election 2022 : अपर्णा यादव बोलीं- सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया, आप 'सीएम योगी' को भी दीजिए

UP Election 2022 : अपर्णा यादव बोलीं- सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया, आप सीएम योगी को भी दीजिए
X
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने आज बाराबंकी में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आशीर्वाद दीजिए ताकि योगी सरकार को बहुमत से जीत मिले।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए प्रचार अभियान रोमांचक हो गया है। कहीं तीखे प्रहार किए जा रहे हैं तो कहीं प्रत्याशी आंखों को नम करके अपने लिए वोट मांग रहे हैं। इस बीच बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जिक्र करते हुए बीजेपी को जिताने की अपील की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने आज बाराबंकी में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि उनके ससुर मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था, उसी तरह आप भी बीजेपी को आशीर्वाद दें ताकि यूपी में फिर से योगी सरकार बन सके।

अपर्णा यादव ने योगी शासन में कराए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। कहा कि यूपी में निरंतर विकास कार्य जारी रहे, इसके लिए योगी सरकार का बनना जरूरी है। उन्होंने सदर विधानसभा प्रत्याशी अरविंद मौर्य के लिए भी समर्थन मांगा। बता दें कि अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन निराशा मिली। इस सीट पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी भी कतार में थे।

उधर लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से भाजपा नेता स्वाति सिंह को भी टिकट नहीं मिला था। इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि वे बीजेपी को छोड़ देंगी, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। स्वाति सिंह ने कहा था कि पार्टी को जो भी निर्णय है, वो अच्छा सोच के ही लिया गया होगा। मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और आजीवन बीजेपी का हिस्सा रहूंगी।

बता दें कि सरोजनी नगर सीट पर स्वाति सिंह के साथ ही उनके पति दयाशंकर सिंह भी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन किसी को टिकट नहीं मिल सकी। इनके स्थान पर ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को टिकट मिल गया। उन्हें वीआरएस के 24 घंटे बाद ही उनको टिकट फाइनल हो गया था।

Tags

Next Story