अयोध्या में मिले 12 हथगोले को किया गया नष्ट, इनका स्रोत अभी तक नहीं चला पता, जांच जारी

अयोध्या में मिले 12 हथगोले को किया गया नष्ट, इनका स्रोत अभी तक नहीं चला पता, जांच जारी
X
अयोध्या में शनिवार को छावनी बोर्ड के निर्मली कुंडी चौराहे के पास 11 से 12 हथगोले पड़े थे। अभी तक इनका स्रोत पता नहीं चल सका है। पढ़िये सेना ने क्या कहा...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में मिले 12 हथगोले का स्रोत अभी तक पता नहीं चल सका है। दो दिन बाद सेना (Army) ने इन हथगोले (Grenades) को नष्ट कर दिया है। यह हथगोले सेना के प्रशिक्षण केंद्र से करीब 3 किलोमीटर दूर कैंट इलाके में मिले थे। सुरक्षा के मद्देनजर इनका स्रोत पता लगाने का प्रयास अभी तक चल रहा है और साथ ही सुरक्षा प्रबंध भी कड़े कर दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में शनिवार को छावनी बोर्ड के निर्मली कुंडी चौराहे के पास 11 से 12 हथगोले पड़े थे। यह इलाका सेना की निगरानी में रहता है। रात 10 बजे के बाद इस इलाके में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। जब इस इलाके में हथगोले पड़े मिले तो हड़कंप मच गया।

जांच में पता चला कि इस हथगोले में न तो फ्यूज थे और न ही पिन मिली थी। सेना के विशेषज्ञों ने दो दिन बाद इन हथगोलों को नष्ट कर दिया। छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष राम एम निषाद ने बताया कि हथगोले का स्रोत अभी भी ज्ञात नहीं है। जांच चल रही है।

उधर, अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि हैंड ग्रेनेड मिलने की जानकारी डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ने कैंट थाने में पत्र के माध्यम से दी थी। हैंड ग्रेनेड को नष्ट कर दिया गया है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इन हथगोले का स्रोत जल्द पता लगने की उम्मीद है।

Tags

Next Story