Meerut Suicide: सेना के जवान ने आरवीसी सेंटर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, साथी जवानों का खुलासा चौंकाने वाला

Meerut Suicide: सेना के जवान ने आरवीसी सेंटर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, साथी जवानों का खुलासा चौंकाने वाला
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र हरक सिंह निवासी काशीपुर जिला मेरठ बताया गया है। देवेंद्र के साथी जवानों ने पुलिस पूछताछ में जो बताया है, वो बेहद चौंकाने वाला है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना के एक जवान ने आरवीसी सेंटर में इंसास राइफल से खुद को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। साथी जवान उसे लेकर तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक का नाम देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र हरक सिंह निवासी काशीपुर जिला मेरठ बताया गया है। गुरुवार दोपहर 12.47 बजे आरवीसी सेंटर कैंट की तरफ से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि देवेंद्र सिंह की आरवीसी सेंटर में तैनाती थी और उसने अपनी ही इंसास राइफल से खुद को गोली मार दी।

साथी जवानों ने बताया कि देवेंद्र सिंह को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी परेशानी में है। उसका न तो किसी से कोई विवाद हुआ था और न ही परिवार से किसी प्रकार की परेशानी होने की बात उसने किसी से कही थी। ऐसे में साथी जवानों के साथ अधिकारी भी हैरान हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरवीसी सेंटर के जवानों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story