यूपी के लखनऊ समेत RSS के छह दफ्तरों को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ समेत RSS के छह दफ्तरों को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X
यूपी की राजधानी लखनऊ एवं उन्नाव समेत छह आरएसएस के दफ्तर उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई। पुलिस को धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडू में मिली थी। मामले की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने उसे पुदुकोट्टाई से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) एवं उन्नाव समेत छह आरएसएस(RSS) के दफ्तर उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई। पुलिस को धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडू(Tamilnadu) में मिली थी। मामले की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने उसे पुदुकोट्टाई से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं, जानकारी मिलने पर यूपी एटीएस(ATS) समेत तमाम जांच एजेंसियां तमिलनाडू पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के अलीगंज समेत RSS के छह दफ्तरों को उड़ाने की धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को मिली थी। यह धमकी उनके व्हाट्सएप पर दी गई। बताया गया है​ कि अलग—अलग तीन भाषाओं में उन्हें धमकी भरे मैसेज किए गए। लखनऊ समेत कर्नाटक में आरएसएस के चार दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन—फानन में डॉ. नीलकंठ ने पुलिस को सूचना दी। मड़ियांव थाना पुलिस ने डॉ. नीलकंठ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की दी थी। साथ ही यूपी एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई।

साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ली। पुलिस ने वाट्सएप नंबर को सर्विलांस पर लगाया, जिसके बाद उसकी लोकेशन तमिलनाडु की मिली। इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क किया गया, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अलीगंज निवासी डॉ. नीलकंठ एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। साथ ही ये संघ से जुड़े हुए है। रविवार दोपहर को उनके पास हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी(Hindi, Kannada and English) में एक कर एक तीन व्हाटसएप पर मैसेज आए थे। नंबर विदेशी था। लिहाजा उन्होंने लिंक(Link) ओपन नहीं किया। पहले उन्हें लिंक ओपन कर ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा गया था।



Tags

Next Story