AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी ने तालिबान को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, अयोध्या राम मंदिर पर भी दिया बड़ा बयान

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जहां एक ओर तालिबान (Taliban) को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसा है, वहीं अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर भी बड़ा बयान दिया है। ओवैसी का कहना है कि अगर बीजेपी (BJP) ने सुपीम कोर्ट के समक्ष झूठ नहीं बोला होता तो वहां (अयोध्या) में मस्जिद होती।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम यही बोलते रहेंगे कि वहां (अयोध्या) मस्जिद थी, जिसे 6 दिसंबर 1992 को बीजेपी और संघ परिवार ने शहीद किया। अगर मस्जिद शहीद नहीं होती तो सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय कुछ और आता।
हम ये ही बोलते रहेंगे कि वहां (अयोध्या) मस्जिद थी जिसे 6 दिसंबर 1992 को बीजेपी और संघ परिवार ने शहीद किया। अगर मस्जिद शहीद नहीं होती तो सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय कुछ और आता: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/DhZ7Vp9itQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2021
एआईएमआईएम प्रमुख ने तालिबान को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि तालिबान के बारे में मोदी सरकार का पोजिशन क्या है? वे आतंकवादी हैं या नहीं हैं? भारत अगर तालिबान को आतंकवादी मानता है तो क्या उनको UAPA की लिस्ट में शामिल करेगा? उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'सरकार क्यों शर्मा रही है? पास आते भी नहीं, चिलमन से हटते भी नहीं, पर्दे से झांक-झांककर मोहब्बत क्यों? खुलकर बोलिए न..देश की सुरक्षा के मामले में देश को जवाब देना पड़ेगा, जो सवाल हम उठा रहे हैं, उसका जवाब हमें चाहिए।'
ऐसा होगा यूपी दौरा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सात सितंबर को फिरोजाबाद का दौरान करूंगा। आठ सितंबर को सुल्तानपुर और नौ सितंबर को बाराबंकी में जाने का कार्यक्रम है। आने वाले दिनों में हम उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को शिकस्त मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS