आसाराम रेप केस की पीड़िता को परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी, सीसीटीवी में नजर आया आरोपी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में रहने वाली आसाराम रेप केस (Asaram Rape Case) की पीड़िता के परिवार (Victim Family) को जिंदा जलाने की धमकी (Threatened To Burn Alive) दी गई है। इससे पीड़िता का पूरा परिवार खौफजदा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (UP Police) ने सीसीटीवी (CCTV) खंगाले तो धमकी देने वाला शख्स नजर आ रहा है। यह आरोपी मैनपुरी (Mainpuri) का रहने वाला है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में एक दिन पहले कार के भीतर लड़की का शव मिला था। यह लड़की पिछले करीब चार दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। इससे पहले कि पुलिस इस वारदात का खुलासा करती, अब शाहजहांपुर से आसाराम पीड़िता के परिवार की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है।
पीड़िता परिवार का कहना है कि उनके यहां धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें पूरे परिवार को जिंदा जला देने की धमकी दी है। चिट्ठी में पीड़ित लड़की के लिए अश्लील बातें भी लिखी हैं। सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी नजर आ रहा है। उसकी पहचान मैनपुरी निवासी राम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जल्द आरोपी का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेगी।
पीड़िता परिवार को कई बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश
पीड़िता के पिता का आरोप है कि आसाराम के दबंगों ने उनके परिवार को कई बार नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। 21 मार्च को मैनपुरी के गोपालपुर का रहने वाला राम सिंह उनके घर आया था। वे उसे पहले कई बार आसाराम के आश्रम में देख चुके थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को धमकी दी जा रही है ताकि आसाराम के खिलाफ केस की आगे पैरवी न हो सके।
बता दें कि शाहजहांपुर की इस नाबालिग लड़की ने वर्ष 2013 में आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वो नौ साल से जेल में बंद है। उधर, गोंडा में आसाराम आश्रम के भीतर गाड़ी में लड़की के शव मामले में पुलिस आसाराम की गिरफ्तारी के बाद से स्वयंभू संत की भूमिका भी जांच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS