UP में EVM पर ऑडियो वायरल, अखिलेश बोले- सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति लें संज्ञान

UP में EVM पर ऑडियो वायरल, अखिलेश बोले- सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति लें संज्ञान
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे आ गए है, लेकिन ईवीएम (EVM) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है जिसमें ईवीएम को बदलने का दावा किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे आ गए है, लेकिन ईवीएम (EVM) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है जिसमें ईवीएम को बदलने का दावा किया जा रहा है।

हार के बाद ट्वीट कर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उस शख्स के लिए सुरक्षा की मांग की है जिसकी आवाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अखिलेश ने लिखा, 'एक चुनाव अधिकारी ( Election Officer) ने किसी से ईवीएम को बदलने की बात की, जो सोशल मीडिया पर ऑडियो रिकॉर्डिंग चल रही है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) और राष्ट्रपति (President) को इसका संज्ञान लेना चाहिए और सरकार को संबंधित व्यक्ति को तुरंत पूर्ण सुरक्षा देनी चाहिए।

सरकार बनाने से ज्यादा हमारे लिए एक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है। दरअसल, पीठासीन अधिकारी ( Presiding Officer) के रूप में ड्यूटी पर होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है।

चुनाव अधिकारी- इससे पहले बिहार चुनाव में भी EVM की अदला-बदली हुई थी?

दूसरा व्यक्ति - आप गाजीपुर में ड्यूटी कर रहे थे?

चुनाव अधिकारी- हां। मैं तहसीमाबाद में ड्यूटी पर था, मैं वहां का पीठासीन अधिकारी हूं।

दूसरा व्यक्ति- आपकी EVM बदल गई है आपको पता होना चाहिए था।

चुनाव अधिकारी - एसओ से पहले बताया तो एसओ ने कहा कि तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और तुम जेल भी जाओगे, अपनी नौकरी बचाओ।

दूसरा व्यक्ति- हर जगह ऐसा ही हुआ ?

चुनाव अधिकारी- हर जगह नहीं सभी बूथ पर ऐसा ही हुआ

दूसरा व्यक्ति- जब वोट पड़ जाता है, तो वह से 6 बजे के बाद ईवीएम तो सीआरपीएफ के नियंत्रण में आ जाती है न, तो फिर वह कैसे बदल लेंगे है?

चुनाव अधिकारी- वो हामी लोगों के अंडर में आता है. हमारी बात को समझिए... स्ट्रांग रूम में पहुंचेगी तब न....

अखिलेश के ट्वीट पर लोगों ने पक्ष-विपक्ष में तर्क देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग अखिलेश के शासन की खामियां गिनाकर मीम्स शेयर कर रहे हैं तो कुछ लोग अखिलेश के समर्थन में बीजेपी (BJP) पर आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Tags

Next Story