Atique Murder के बाद CM Yogi को मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

Atique Murder के बाद CM Yogi को मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू
X
प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद (Atiqe Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र से वाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) के एक युवक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद (Atiqe Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही है। इसी बीच हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हापुड़ के नाम से बने वाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) मे एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को आपत्तिजनक शब्द और जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो प्रसारित किया है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले को लेकर सिंभावली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनिल बाबू ने थाने में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसी दौरान उपनिरीक्षक को एक सूचना मिली कि जिले के समाजवादी पार्टी के नाम से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक के द्वारा आडियो क्लिप शेयर की गई है। इसमें यूपी सीएम के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस पैनी निगाह

अतीक अहमद के हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी के बाद सख्ती में और इजाफा कर दिया गया है। इसके साथ ही सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर मिले ऑडियो क्लिप में सीएम (UP CM Yogi Adityanath) को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला आया है, जिसको लेकर पुलिस पुलिस निरंतर जांच में जुटी हुई है। इस मामले पर बोलते हुए स्तुति सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान या फिर कोई छोटा सा भी सुराग मिले, तो हम उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story