Umesh Pal Murder Case: 10 साल के बेटे से फायरिंग कराते हुए अतीक अहमद का वीडियो आया सामने, मच गया था तहलका

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर लगातार अतीक अहमद और उसके बेटे सुर्खियों में बने हुए हैं। अतीक अहमद और उसके बेटे का एक बहुत पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ये वीडियो अतीक अहमद के बेटे असद के बचपन का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अतीक अपने 10 साल के बेटे को कहता है कि चलाओ गोली। जिसके बाद उसका बेटा एक के बाद एक गोलियां चलाकर मैगजीन खाली कर देता है।
11 साल पुराना है यह वीडियो
असद महज 10 साल की उम्र में अपने पिता अतीक की एक आवाज पर लगातार माउजर से दनादन गोलियां चलाकर मैगजीन को खाली कर देता है। यह वीडियो को देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि अतीक अहमद ने अपने बेटों को भी बचपन से ही क्रिमिनल बनाना चाहता था। यह फायरिंग का वीडियो एक शादी का है। अतीक के बेटे को लगातार फायरिंग करते देख अन्य लोग तालियां बजाकर उसका हौसला बुलंद करते हैं। यह वायरल वीडियो करीब 11 साल पुराना बताया जा रहा है।
पढ़ाई में अव्वल के साथ गुस्सैल था असद
24 फरवरी 2023 को हुए प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक और उसके बेटे की पूरी सच्चाई लोगों के बीच आने लगी। बताया जाता है असद पढ़ाई में अव्वल था। लेकिन वह गुस्सैल भी बहुत था। असद के गुस्सा होने के कारण कॉलेज में कई बार मारपीट भी हुई। यह देख कॉलेज के टीचर भी उससे डरा करते थे। असद विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता था।
दरसल, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे असद को 13 अप्रैल 2023 को यूपी एसटीएफ के जवानों ने झांसी में ढेर कर दिया और उसका एक साथ गुलाम भी मारा गया। इस फरार अपराधी पर यूपी पुलिस की ओर 5 लाख इनाम रखा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS