Atique Murder Case का खुलेगा राज, शूटर लवलेश के तीन दोस्तों से पूछताछ शुरू

Atique Murder Case का खुलेगा राज, शूटर लवलेश के तीन दोस्तों से पूछताछ शुरू
X
माफिया अतीक अहमद (Atiqe Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या के मामले में यूपी पुलिस (UP Police) की एसआईटी (STI) टीम ने लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के सभी साजिशकर्ताओं का जल्द से जल्द पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

माफिया अतीक अहमद (Atiqe Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या (Murder) के मामले में रोज नए-नए राज से पर्दा उठ रहा है। वहीं अब एक नई सूचना सामने आई है कि यूपी पुलिस की एसआईटी टीम ने शूटर लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) के तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। तीनों को बांदा (Banda) रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों दोस्तों पर आरोप है कि यह लवलेश को पकड़े जाने से बचने के लिए मीडिया कर्मियों की ट्रेनिंग दे रहे थे। उधर, यूपी पुलिस ने बुधवार को कौशांबी में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में छापेमारी की थी। पुलिस द्वारा अभियान करीब दो घंटे के आसपास चला। इस दौरान उन्होंने निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था।

अतीक की हत्या में शामिल आरोपियों की जानकारी जुटाने लगी पुलिस

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की तीनों टीम आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण के मूल निवास स्थान बांदा, हमीरपुर और कासगंज पहुंची हैं। पुलिस की इन टीमों की अगुवाई इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कर रहे हैं। ये तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे।

तीनों आरोपियों को चार दिन की रिमांड

यूपी में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने बुधवार को माफिया अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस की एसआईटी (UPSIT) की टीम ने सीजेएम कोर्ट में तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए रिमांड की मांग की थी। इसके बाद उनको चार दिन की रिमांड दे दी गई।

Also Read: Congress नेता ने Atique का बताया शहीद, कब्र पर रखा तिरंगा, लगाये नारे

पुलिस ने आरोपियों से की कई घंटों तक पूछताछ

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूछताछ में तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण ने बताया कि अतीक अहमद की हत्या करके डॉन बनना चाहते थे। पहले दिन की पूछताछ के दौरान यह तीनों आरोपी अपनी इन्हीं बातों पर टिके रहे।

Tags

Next Story