लखनऊ से अलकायदा का संदिग्ध यूपी कमांडर गिरफ्तार, कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों पर हुआ हमला, देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश को आतंकी वारदातों से दहलाने की साजिश रचने वालों पर यूपी एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है। एटीएस ने आज राजधानी लखनऊ से अलकायदा के यूपी कमांडर समेत तीन संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया है। अलकायदा के यूपी कमांडर का नाम नाम शकील बताया जा रहा है। हालांकि शकील के परिजनों ने इसे झूठा मामला बताया है। गुस्साए लोगों ने शकील के घर के बाहर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की है। कई मीडिया कर्मियों के कैमरे भी तोड़ डाले गए।
Uttar Pradesh ATS says it has arrested three men -- Shakeel, Mustakeem, and Mueed -- associated with Ansar Ghazwat-ul-Hind; all of them are residents of Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2021
"Their names came into light during questioning of the two terrorists arrested from Lucknow on July 11," it says pic.twitter.com/FVD83CX5lU
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन ने रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन दोनों आतंकियों को 11 जुलाई को काकोरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि उनके साथ शकील भी मौजूद था, लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गया था। शकील को अलकायदा का यूपी कमांडर बताया गया है। एटीएस ने उसके मददगार मुस्तकीम और मुईद को भी अरेस्ट किया है।
लख़नऊ के वजीरगंज क्षेत्र में शकील के घर के बाहर पहुंचे मीडिया कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बनाया बंधक..
— 𝐃𝐚𝐯𝐢𝐝 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐰𝐚𝐥 (@GangwalDevid) July 14, 2021
ATS टीम ने रिक्शा चालक शक़ील को आज बुद्धा पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया हैं. काकोरी के दुबग्गा से गिरफ्तार किए गए 11 जुलाई को दोनों आतंकी की पूछताछ के बाद पकड़ा गया शकील pic.twitter.com/oIIMjhKnRQ
उधर, शकील के परिजनों ने एटीएस पर आरोप लगाए हैं। शकील के भाई का कहना है कि एटीएस बेवजह फंसा रही है। उसका भाई ई-रिक्शा चलाकर बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करता है। अगर वो आतंकी संगठनों से जुड़ा होता तो क्या आराम की जिंदगी नहीं जीता। शकील की गिरफ्तारी से उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों में भी गुस्सा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS