अलीगढ़ में सीता-राम का भजन जपने वाले बुजुर्ग पर हमला, पीड़ित के मुंह पर थूका, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में सीता-राम का भजन गाने वाले बुजुर्ग पर गैरसमुदाय के कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। आरोपियों के सिर पर भी चोट मारी और उसके मुंह पर भी थूका। वारदात की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन (Hindu Organization) मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के सराय काले खां के रहने वाले बुजुर्ग दिनेश कुमार रोजाना की तरह अपने घर के बाहर बैठकर सीताराम सीताराम का जाप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मस्जिद जा रहे थे। उन्हें भजन करते देख वो लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि वो रोजाना भजन करते हैं। इस पर उनका गुस्सा भड़क गया और पीटना शुरू कर दिया।
दिनेश के सिर पर चोट लगी है। उन्होंने कभी किसी को कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्हें बेवजह पीटा गया। लोगों ने बताया कि हमलावरों ने इतनी बुरी तरह से बुजुर्ग को पीटा कि वो कांपने लगे। बुजुर्ग के मुंह पर भी थूक दिया। उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया।
हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव
सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि दिनेश कुमार का झगड़ा पड़ोसी से हुआ है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उधर, बजरंग दल के नेता भरत का कहना है कि बुजुर्ग दिनेश कुमार पर चार से पांच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला किया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि अन्य आरोपियों का भी जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उधर, पुलिस ने मामले की जांच के बाद आगे भी कार्रवाई करने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS