आगरा में गुरु पूर्णिमा पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मंदिर में मिले मांस के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

आगरा में गुरु पूर्णिमा पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मंदिर में मिले मांस के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी
X
कुंडोल गांव में आज सुबह ग्रामीण पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां जगह-जगह मांस के टुकड़े और हड्डियां देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में आज गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यहां थाना डौकी के अंतर्गत कुंडौल क्षेत्र के एक मंदिर के बाहर मांस और हड्डियां मिलीं, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद भरोसा दिया कि मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर परिसर को गंगाजल से पवित्र किया, जिसके बाद पूजन हो सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंडोल गांव में आज सुबह ग्रामीण पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां जगह-जगह मांस के टुकड़े और हड्डियां देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद आशंका जताई कि कोई जानवर यहां मांस और हड्डियां लेकर आया होगा। इस पर ग्रामीण पुलिस की बात पर राजी नहीं हुए।

ग्रामीणों ने कहा कि मांस की संख्या अधिक है और हड्डियां भी इधर-उधर बिखरी हैं, जिसे कोई जानवर ऐसा नहीं कर सकता। यह साजिश के तहत किसी ने किया है। मंदिर परिसर में मांस और हड्डियां मिलने की सूचना आग की तरह फैली तो हिंदू संगठन के लोग भी पहुंचने लगे।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के उपाध्यक्ष आशीष आर्य भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के आला अधिकारी जब पहुंचे तो उन्होंने भरोसा दिया कि मामले की जांच की जाएगी। इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और गंगाजल से मंदिर परिसर को पवित्र किया। इसके बाद पूजन हो सका। बता दें कि इस प्राचीन देवी मंदिर में भगवान शिव, माता पार्वती, रामभक्त हनुमान, भैरवनाथ समेत कई देवताओं की प्रतिमा स्थापित हैं।

Tags

Next Story