UP News: योगी सरकार ने औरैया के डीएम सुनील वर्मा को किया सस्पेंड, भ्रष्टाचार में संपत्तियों की भी होगी जांच

UP News: योगी सरकार ने औरैया के डीएम सुनील वर्मा को किया सस्पेंड, भ्रष्टाचार में संपत्तियों की भी होगी जांच
X
औरैया के डीएम सुनील वर्मा पर कामकाज में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील वर्मा मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में आज औरैया के जिलाधिकारी (Auraiya DM) सुनील वर्मा (Sunil Verma) को सस्पेंड (Suspend) किया गया है। यही नहीं सुनील वर्मा की संपत्तियों की जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया के डीएम सुनील वर्मा पर कामकाज में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील वर्मा मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि औरैया के जिलाधिकारी पर अब किस अधिकारी को यह जिम्मेदारी मिलेगी। इस संबंध में पूरी जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

बता दें कि योगी सरकार की ओर से लगातार भ्रष्टाचार और कामकाज में लापरवाही करने वाले कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। सोमवार को प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह को नायब नजीर की हत्या के आरोप में निलंबित किया था और साथ ही जांच करने के भी आदेश दिए थे।

इससे पूर्व सोनभद्र के डीएम रहे टिके शिब्बू को निलंबित किया गया था। उन पर अवैध खनन के साथ-साथ बतौर निर्वाचन अधिकारी रहते हुए चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। इससे पूर्व गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार पर भी गाज गिरी चुकी है और सस्पेंड कर दिया गया था।

Tags

Next Story