Ayodhya: रामलला मंदिर के एक और सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

Ayodhya:  रामलला मंदिर के एक और सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
X
अयोध्या में कोरोना वायरस का संकट नजर आ रहा है। अब राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर के एक और सहायक पुजारी के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

अयोध्या में कोरोना वायरस का संकट नजर आ रहा है। अब राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर के एक और सहायक पुजारी के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद मंदिर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीते दिन ही राम मंदिर के पुजारी और 16 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी बीच रामलला मंदिर के सहायक पुजारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने सभी में हड़कंप मचा दिया है।

बता दें कि रामलला मंदिर के सहायक पुजारी प्रेम चंद्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जिससे मंदिर प्रशासन को राहत मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामलला मंदिर के सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने राम जन्मभूमि में तैनात तभी सुरक्षाकर्मियों की जांच करवाई है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में मुख्य पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें राम जन्म भूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और चार पुजारी रामलला की हमेशा सेवा रहते हैं।

ऐसे में अभी कई पुजारियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है। कल 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई और भी वीआईपी लोग शामिल होंगे। वहीं अयोध्या को पूरी तरह से सजा दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

इस कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। भूमिपूजन कार्यक्रम पर मंडरा रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

Tags

Next Story