Ayodhya : भूमिपूजन के दौरान पीएम मोदी को रामचरित मानस भेंट करेंगे इकबाल अंसारी

Ayodhya : राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन के दौरान राम चरित्र मानस भेंट करेंगे। 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि का पूजन होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल अंसारी ने हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ राम चरित्र मानस और रामनामी पटका खरीदी है। जिसे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने पर भेंट करेंगे। 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान वह पीएम से मुलाकात करेंगे।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तो अयोध्या में पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां कर रखी हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे उनके अलावा 200 गैस्ट्रो को बुलाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इकबाल अंसारी ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी को राम चरित्र मानस भेंट करना चाहते हैं। उन्होंने नई राम चरित्र मानस खरीदी है और रामनामी पटका भी खरीदा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम जन्मभूमि का मंदिर बन रहा है, जो हर धर्म में खुशी का माहौल है।
जानकारी के लिए बता दें कि आज से अयोध्या में राम जन्म भूमि के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को गणेश वंदना के साथ अनुष्ठान शुरू हो गया है। मंगलवार को और बुधवार को इन दोनों दिन पर कार्यक्रम किया जाएगा।
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। इस राम जन्मभूमि के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी विशेष तैयारी की है।
इस कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं होंगे। और वहीं दूसरी तरफ कोई भी मंत्री इस कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे। इस पूरे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं और वहीं अधिकारियों के साथ इस पूरे कार्यक्रम को लेकर समीक्षा भी कर चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS