Double Murder: सोशल मीडिया की दोस्ती बनी अयोध्या दोहरे हत्याकांड की वजह, पांच आरोपी अरेस्ट, पांच फरार

Double Murder: सोशल मीडिया की दोस्ती बनी अयोध्या दोहरे हत्याकांड की वजह, पांच आरोपी अरेस्ट, पांच फरार
X
प्रतापगढ़ के बहलोलपुर ग्राम सभा के साहबगंज बाजार निवासी रविकांत मोदनवाल और उसके दोस्त मनोज मोदनवाल की गौसाईगंज में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब मामले का पर्दाफाश कर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अयोध्या (Ayodhya) में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या (Lynching) करके गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शव फेंक देने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर हुई दोस्ती इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) के पीछे की अहम वजह बनी। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी पांच आरोपी फरार है। पुलिस (Ayodhya Police) इनकी तलाश में जुटी है और जल्द सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ के बहलोलपुर ग्राम सभा के साहबगंज बाजार निवासी रविकांत मोदनवाल (25) अपने दोस्त मनोज मोदनवाल (24) के साथ घर से अयोध्या के लिए निकला था। पुलिस का कहना है कि रवि मोदनवाल का सोशल मीडिया पर गोसाईगंज की रहने वाली युवती से संपर्क हुआ। रविकांत और मनोज मोदनवाल जब अयोध्या के गौसाईगंज कस्बे में पहुंचे तो युवती के परिजनों को यह बात पता चल गई। इस पर परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

इसके बाद शव को पिकअप में डालकर थाना हैदरगंज क्षेत्र के हैदरगंज बाजार स्थित ब्रह्मा बाबा तिराहे के पास गड्ढे में फेंक दिया। अयोध्या पुलिस को जब वारदात की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो वारदात के चंद घंटे बाद ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मृतक के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला कि उसका गौसाइगंज की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस पर पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस करके आरोपियों को पकड़ लिया।

अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि युवती के परिजनों ने अपने अन्य साथी के साथ इन दोनों की हत्या कर दी। इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 5 लोग भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Tags

Next Story