Ayodhya: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी के आगमन पर त्रेता युग में सजी अयोध्या नगरी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है। उससे पहले अयोध्या नगरी को त्रेता युग में सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए आने वाले हैं। जिसके चलते पूरी अयोध्या नगरी को त्रेता युग के जैसे तस्वीरों से सजा दिया गया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा कर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को आएंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पूरी अयोध्या नगरी को एक नए डिज़ाइन से तैयार किया गया है और यह डिजाइन त्रेतायुग का बताया जा रहा है।
त्रेता युग में सजी अयोध्या नगरी
इन तस्वीरों में रामायण के सभी चीजों को दिखाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के साकेत यूनिवर्सिटी में बनाए गए हेलीपैड से से सड़क मार्ग से होते हुए राम जन्म भूमि पहुंचेंगे। जहां वह राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल होंगे।
बता दें कि भूमि पूजन के बाद हनुमानगढ़ी जाएंगे और इस बीच के रास्ते को पूरे त्रेतायुग से सजाया गया है। अयोध्या को त्रेता युग में भगवान राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न और हनुमान समेत त्रेता युग से जुड़ी तस्वीरें को जगह-जगह सड़कों पर लगाया गया है। जिसमें रामायण की कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी।
राम मंदिर के पुजारी और 16 जवान कोरोना पॉजिटिव
वहीं दूसरी तरफ 5 अगस्त को राम जन्म भूमि पूजन से पहले मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और सुरक्षा में तैनात 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इसमें फायर ब्रिगेड के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे में भूमि पूजन से पहले प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
वही भूमि पूजन पर संकट के बादल भी दिख रहे हैं। लेकिन फिलहाल, सभी को जांच के लिए भेज दिया गया है और उनके संपर्क में सभी लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS