Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने रामलला के गर्भगृह का किया शिलान्यास, बोले- राम मंदिर देश की एकता का प्रतीक होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के गर्भगृह के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि श्री अयोध्या धाम में निर्मित हो रहा प्रभु श्री राम का मंदिर भारत का 'राष्ट्र मंदिर' होगा। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सहित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य और रामनगरी के 90 संत-महंत और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक यह निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भी शिलाओं को व्यवस्थित रूप से रखने की शास्त्रीय परंपरा के निर्वहन का कार्यक्रम आज पूज्य संतों और न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। भारत की आस्था को सम्मान देने के साथ-साथ यह देश की एकात्मकता का भी प्रतीक होगा
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath lays the foundation stone for Ram Mandir's Garbhagriha in Ayodhya. pic.twitter.com/Hw55YwdEqX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2022
सीएम योगी ने कहा कि हर श्रद्धालु अयोध्या धाम आकर अभिभूत हो रहा है। अपनी आंखों के सामने भव्य रूप में हो रहे मंदिर निर्माण को देखकर वह स्वयं को धन्य महसूस करता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए संघर्षरत रहे संतों की उन सभी पुण्य आत्माओं को अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही होगी, जिन्होंने 500 वर्षों तक अनवरत चले इस संघर्ष को कभी भी मंद नहीं पड़ने दिया।
सीएम योगी ने कहा कि आज हर एक हिंदुस्तानी के लिए गौरव की अनुभूति का क्षण है। आक्रांताओं ने भारत के सपनों को चकनाचूर करने की कुत्सित मंशा के साथ अपने नापाक इरादों से भारत की आस्था पर प्रहार किया था, लेकिन अंततः भारत की विजय हुई है। उन्होंने सभी राम भक्तों को भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS