Ayodhya: अक्टूबर में बनकर तैयार होगा रामलला का भव्य मंदिर, जानें कब किया जाएगा लोकार्पण

Ayodhya: अक्टूबर में बनकर तैयार होगा रामलला का भव्य मंदिर, जानें कब किया जाएगा लोकार्पण
X
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 24 जुलाई को संपन्न हो गई। समिति के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि बैठक में राम मंदिर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। साथ में अगले साल होने वाले मंदिर के लोकार्पण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर चर्चा की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Ram Temple Construction: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगले साल जनवरी में इसका उद्घाटन भी हो जाएगा। राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर के स्तम्भों पर देवी-देवताओं की लगभग 6000 मूर्तियां उभारी जाएंगी। साथ ही कांस्य पट्टिका में रामकथा के प्रसंग भी लिखे जाएंगे। यह निर्णय राम मंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Construction Committee) की दो दिवसीय बैठक में लिया गया। इसके अलावा जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज करने के लिए कई बातों कर मुहर लगाई गई। मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को निर्बाध रूप से संपन्न करने के लिए वैदिक अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं।

मंदिर का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार और सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्यों और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। सोमवार की बैठक के दौरान मंदिर निर्माण के बारे में कई बातों पर चर्चा के बाद स्वीकृति दी गई। इसके अलावा मंदिर के स्तंभों को लेकर निर्णय लिया गया, जिस पर 6 हजार से ज्यादा देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जानी हैं। मंदिर का निर्माण कार्य अक्टूबर (October) तक पूरा होने की उम्मीद है।

ओडिशा के शिल्पकारों को दिया गया मूर्ति उकेरने का काम

फिलहाल भूतल के स्तंभों पर मूर्ति उकेरने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्तियों के अलावा सनातन धर्म के शुभ चिह्नों को भी स्थान दिया गया है। इस काम में माहिर ओडिशा (Odisha) के शिल्पकारों को मूर्ति उकेरने का काम दिया गया है। मंदिर के लोअर प्लिन्थ में कुछ पैनल्स भी बनाए जाने हैं, जिसकी चर्चा बैठक में की गई। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चम्पत राय (Champat Rai), मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra), मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट की टीम और ट्रस्ट के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Also Read: : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संघ की बड़ी जिम्मेदारी, देश को बनाएंगे राममय

15 से 24 जनवरी के बीच हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा हुई। 2024 में 15 से 24 जनवरी के बीच किसी भी तारीख को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त तय होना है। जल्द ही तारीख तय हो जाएगी। चंपत राय ने आगे बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई तरह कर अनुष्ठान किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ वैदिक ऋचाओं की आहुतियां दी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ रामायण का पाठ भी चल रहा है। इसके लिए काशी (Kashi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई आचार्य रामकोट क्षेत्र में अलग अलग अनुष्ठान कर रहे हैं।

Tags

Next Story