सपा सांसद आजम खान की तबीयत नाजुक, जानिये डॉक्टरों ने क्या कहा

राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत नाजुक बनी है। तीन दिन पहले उन्हें जनरल वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन तबीयत सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ती गई। उन्हें सघन निगरानी में रखकर इलाज दिया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस कैविटी और छाती में संक्रमण पाया गया है। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि आजम खान को तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। वे अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
बता दें कि आजम खां के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला का इलाज भी मेदांता में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। बता दें कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को एक मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका जेल में ही इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत खराब होने पर नौ मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
यहां एक दिन बाद यानी दस मई को उनकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। आजम खान की तबीयत में तेजी से सुधार के बाद उन्हें 17 मई को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद 26 मई से उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS