आजम खान ने यूपी उपचुनाव पर सपा कार्यकर्ताओं से की चर्चा, ओपी राजभर ने धर्मेंद्र यादव के लिए किया प्रचार

आजम खान ने यूपी उपचुनाव पर सपा कार्यकर्ताओं से की चर्चा, ओपी राजभर ने धर्मेंद्र यादव के लिए किया प्रचार
X
आजम खान आज शनिवार की सुबह अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ चार्टर विमान से रायबरेली पहुंचे और उपचुनाव को लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उधर, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आजमगढ़ में संयुक्त प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा की।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) अपने बेटे अब्दुल्ला खान के साथ आज रायबरेली (Rae Bareli) पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान हाल में होने वाले आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha By-election) के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उधर, सपा के सहयोगी दल सुभासपा (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान आज शनिवार की सुबह अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ रायबरेली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सीधे टर्मिनल भवन में गए, जहां महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान हाल में आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर लोकसभा उपचुनाव के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।

इसके अलावा मौजूदा हालात पर भी मंथन किया गया। बैठक के बाद वे दोपहर एक बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान कर गए। बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होगा। बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा है।

ओपी राजभर कर रहे प्रचार

सपा संस्थापक मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को सपा और सुभासपा ने आजमगढ़ सीट पर संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया है। उनके पक्ष में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार उनके लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामसभा बेलहथा विधानसभा सदर जिला आजमगढ़ में जनसभा को किया और जनता से धर्मेंद्र यादव को प्रचंड बहुमत देकर विजय बनाने का आशीर्वाद मांगा।


Tags

Next Story