Badaun: गंगा नदी में डूबे MBBS के 5 छात्र, तीन की मौत, दो को सुरक्षित निकाला

Badaun: गंगा नदी में डूबे MBBS के 5 छात्र, तीन की मौत, दो को सुरक्षित निकाला
X
यूपी के बदायूं में गंगा में स्नान करने के दौरान एमबीबीएस के 5 छात्र डूब गए। जिनमें से दो छात्रों को बचा लिया गया है, वहीं तीन छात्रों की तलाश जारी है।

आज शनिवार महाशिवरात्रि के पर्व पर उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए एमबीबीएस के 5 छात्र डूब गए, जिसमें से दो छात्रों को बचा लिया गया है, वहीं तीन छात्रों की तलाश जारी है।

ये सभी छात्र बदायूं के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही ये सभी छात्र महाशिवरात्रि के अवसर पर कछला के गंगा घाट पर नहाने आए थे। इनका नाम प्रमोद, प्रकाश मौर्य, पवन यादव, नवीन सिंघल और अंकुश है। जब वे सभी गंगा में नहा रहे थे, तब इनमें से एक छात्र पानी की गहराई की तरफ चला गया। उसको बचाने के चक्कर में बाकी छात्र भी उसकी तरफ बढ़े तो वह भी डूब गए।

इसके बाद आसपास के लोगों ने इन सभी को डूबते हुए देखा तो उनको बचाने के लिए वह गंगा में उतर गए। इस दौरान दो छात्रों को पर बचा लिया गया, लेकिन अभी भी तीन छात्र गायब हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और छात्रों की तलाश कर रही है।

बीते दिन शुक्रवार को भी अलीगढ़ में हुआ हादसा

इसी तरह की एक घटना बीते दिन शुक्रवार को अलीगढ़ से सामने आई थी। जहां पर दो युवक कावड़ लेने आए थे। दोनों युवकों का नाम आकाश और नरेश था। ये दोनों युवा नहाते-नहाते पानी की गहराई में उतर गए और डूबने लगे। इसके बाद शोर सुनकर नाव चला रहे एक व्यक्ति ने इनमें से नरेश को तो सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन आकाश को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई और यह सूचना मिलते ही फौरन पुलिस अधिकारी गोताखोरों को लेकर पहुंच गए। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आकाश के शव को ढूंढ लिया गया।

Tags

Next Story